स्कूल का नामांकन
स्कूल का नाम स्वर्गीय लाला अग्रवाल जी के पूज्य पिता स्वर्गीय ब्रह्मदत्त अग्रवाल जी के नाम से सरस्वती शिशु मंदिर प्रस्तावित हुआ, और प्रथम दिन 14 नवंबर 1979, को 83 बच्चे के साथ शिक्षा कार्य शुरू कर दिया।
स्कूल की स्थापना
स्कूल की स्थापना लाला मूलचंद अग्रवाल द्वारा 22 एकड़ क्षेत्र दान के साथ किया गया था। और 14 नवंबर दिनांक, 1979 स्कूल शुरू किया गया था।
स्कूल की स्थिति
स्कूल नगरिया कोलाहल तथा समस्त प्रकार के प्रदूसण से मुक्त तथा स्वास्थ्यवर्धक वातावरण से भरपूर प्राकृतिक तथा मनोरम वातावरण में भाखरा नदी के रमणीय तट पर स्थित है |
यहाँ विद्यार्थी स्वच्छ तथा शांत तथा संस्कारमय वातावरण में अध्ययन करते हैं |